Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोयला संकट पर PM मोदी की आज अहम बैठक, कई राज्यों में हो सकती है बिजली गुल

coal crisis

coal crisis

देश में कोयला संकट को लेकर मंगलवार को बड़ी बैठक होने जा रही है। कोयला और ऊर्जा सचिव आज प्रधानमंत्री कार्यालय में मौजूदा हालात और उससे निपटने को लेकर किए गए उपायों की जानकारी देंगे।

बिजली संयत्रों में कोयले की कमी के चलते विभिन्न राज्यों में बिजली गुल होने की खबरों के केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर है। सोमवार को भी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक उच्च स्तरीय बैठक की थी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, PMO में ऊर्जा और कोयला मंत्रालयों के सचिव आज मौजूदा स्थिति की जानकारी देंगे। पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक बिगड़ते हालात को लेकर पहले ही चिंता जाहिर कर चुके हैं। हालांकि, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने भरोसा दिया था कि यह ‘अनावश्यक डर’ पैदा किया जा रहा है कि और DISCOMs को कार्रवाई की चेतावनी दी थी।

रिहायशी इलाके में विमान गिरने से दो की मौत, कई मकान और गाडियां जलकर खाक

केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने संबंधित पावर पर्चेज एग्रीमेंट्स के तहत नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन और दामोदर वैली कॉर्पोरेशन को दिल्ली DISCOMs को ज्यादा से ज्यादा बिजली पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। इधर, असम में ऊर्जा मंत्री बिमल अरोरा ने कहा है कि दुर्गा पूजा के दौरान बिजली की कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने कहा, ‘असम ने ओपन एक्सचेंज से ऊंची कीमतों पर ऊर्जा खरीद की है। हमने 13-14 करोड़ रुपये ज्यादा खर्च किए हैं।’

Exit mobile version