नई दिल्ली। गीत और संगीत की दुनिया में लोगों को अपना मुरीद बना चुके सिंगर बी प्राक को हर इंसान जानता है। बीते साल 2020 में बी प्राक के कुछ गाने इतने ज्यादा वायरल हुए कि लोगों की जुबां से अबतक नहीं उतरे। आज भी सोशल मीडिया साइट्स पर बी प्राक क गानों के साथ रोज सैकडों वीडियो शेयर किए जाते हैं। लेकिन आज इस सिंगर और कम्पोजर के बारे में ऐसी जानकारी देंगे जिससे आप भी खुश हो जाएंगे।
प्रतापगढ़ : विधायक ने एसओ को 45 सेकंड में दी 20 गालियां, ऑडियो वायरल
बीते दिन 24 जनवरी को बी प्राक ने सोशल साइट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए लिखा ‘Welcome Home #Mercedes Maybach’। उन्होंने इस लग्जरी कार को अपने निजी गैराज में शामिल कर लिया है। Mercedes Maybach को खरीदनें की खुशी में इन्होंने 2010 से 2021 के सफर के बारे में बात करते हुए अपने दोस्तो और परिवार के सदस्यों का धन्यवाद दिया।