पटना| बिहार बोर्ड ने एक बार फिर मैट्रिक और इंटर 2020 में उत्तीर्ण छात्रों को अंक पत्र और प्रोविजनल सर्टिफिकेट में त्रुटि सुधार का मौका दिया है।
बिहार बोर्ड की मानें तो मैट्रिक और इंटर 2020 के छात्र अंक पत्र और प्रोविजनल सर्टिफिकेट में त्रुटि सुधार के लिए 30 सितंबर से आवेदन कर सकते हैं। सुधार के लिए आवेदन 14 अक्टूबर तक लिये जायेंगे। बोर्ड ने मैट्रिक व इंटर 2019, मैट्रिक व इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2019 के अंक पत्र और प्रोविजनल सर्टिफिकेट में भी सुधार करने का मौका दिया है।
सुप्रीम कोर्ट : अगर सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा स्थगित हुई तो 50 करोड़ रुपये दांव पर
बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि छात्र हित को ध्यान में रखते हुए परीक्षार्थियों को यह मौका दिया जा रहा है। छात्र अपना नाम, माता-पिता के नाम के साथ जाति, कोटि, लिंग, जन्म तिथि एवं फोटो में यदि त्रुटि रह गयी हो, तो सुधार करवा सकते हैं।