Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इमरान सरकार को बड़ा झटका, पाकिस्तान एयरलाइंस पर 188 देशों में लग सकता है बैन

पाकिस्तान एयरलाइंस Pakistan Airlines

पाकिस्तान एयरलाइंस

नई दिल्ली। पाकिस्तान की एयरलाइनों को दुनिया के 188 देशों में जल्द ही प्रतिबंध लगाया जा सकता है। यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) ने दी है। आईसीएओ ने बताया कि पाकिस्तान जरूरी पायलट लाइसेंसिंग और अन्य मुद्दों पर वैश्विक मानकों को पूरा करने में नाकाम रहा है।

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र की संस्था ने कहा कि पायलट लाइसेंस और अन्य मुद्दों पर मानक पूरे नहीं हुए है। पाकिस्तानी अखबार ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने वैश्विक मानक की रिपोर्ट प्रकाशित करते हुए कहा है कि लाइसेंस घोटाले के कारण ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के अलावा कुछ मुस्लिम देश पहले ही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) की उड़ानों को प्रतिबंधित कर चुके हैं।

भाकियू ने बर्डपुर ब्लॉक प्रांगण में जन समस्याओं के निस्तारण हेतु लगाया पंचायत

वहीं द नेशनल टाइम्स के एक रिपोर्ट में कहा कि 3 नवंबर को पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी (पीसीएए) को आईसीएओ ने एक पत्र लिखा है। आईसीएओ ने अपने 179वें सत्र की 12वीं बैठक में अपने सदस्य देशों को अहम सुरक्षा चिंताओं से लिए एक मैकेनिज्म को मंजूरी दी थी। इसके बाद ही उसने पीसीएए को गंभीर चेतावनी दी थी।

वहीं रिपोर्ट के मुताबिक अपने पत्र में आईसीएओ ने कहा है कि पायलट लाइसेंसिंग और अन्य मामलों में वैश्विक मानक पूरा करने में नाकाम रहने के कारण ही पाकिस्तान एयरलाइनों की उड़ानें 188 देशों में रोकी जा सकती हैं।

अगर पाकिस्तान उड़ानों पर 188 देशों में प्रतिबंध लगता है तो देश का उड़ान उद्योग बुरी तरह से चौपट हो जाएगा

बता दें कि आईसीएओ के दिशा निर्देशों के मुताबिक अगर पाकिस्तान उड़ानों पर 188 देशों में प्रतिबंध लगता है तो देश का उड़ान उद्योग बुरी तरह से चौपट हो जाएगा। बता दें कि कुछ माह पूर्व यह बात सामने आई थी कि पाकिस्तान के 262 पायलटों ने फर्जी कागजातों के जरिए लाइसेंस प्राप्त किया था, जिनमें से 146 पायलट सिर्फ पीआईए के हैं, जबकि आईसीएओ ने जून से इस मुद्दे को उठाया लेकिन पाक इसे नजरअंदाज करता रहा।

Exit mobile version