Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इमरान खान ने PM मोदी, RSS भारत के लिए खतरनाक, खुद को कश्मीरियों का ‘ब्रांड एंबेसडर’ बताया

इस्लामाबाद. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को RSS विचारधारा बताने वाले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का एक और बयान सामने आया है। जिसमें वो कह रहे है की भाजपा और संघ की विचारधारा भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा है। इसके साथ ही खुद को कश्मीरियों का ब्रांड एम्बेसडर भी बताया। पाक प्रधानमंत्री ने 2 दिन के भीतर दूसरी बार संघ के खिलाफ बयान दिया है।

पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत की बेटी के साथ बेरहमी से मारपीट

RSS की आडियोलॉजी रास्ते में आ रही

इससे पहले 16 जुलाई को उज्बेकिस्तान में चल रही सेंट्रल साउथ एशिया कॉन्फ्रेंस में पहुंचे इमरान से जब सवाल किया गया कि क्या आतंकवाद और बातचीत एकसाथ चल सकते हैं? जिस पर इमरान खान ने कहा था कि भारत का तो हम कितने दिनों से इंतजार कर रहे हैं कि हम सिविलाइज्ड हमसाया (सभ्य पड़ोसी) बनकर रहें। पर करें क्या, RSS की आडियोलॉजी रास्ते में आ गई।’

प्रियंका से मिलने पहुंचे राजस्थान के बेरोजगार युवा, कांग्रेसियों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

संघ की विचारधारा भारत के लिए खतरनाक

इमरान खान 17 जुलाई को POK के बाघ इलाके में चुनाव से जुड़ी पहली पब्लिक मीटिंग में गए थे। इस दौरान उन्होंने कहा, “भाजपा और संघ की विचारधारा भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा है। भाजपा-संघ के आइडियोलॉजी केवल मुस्लिमों को ही निशाना नहीं बनाती, बल्कि ये सिखों, ईसाइयों और SC को भी निशाना बनाते हैं, वो इन लोगों को भी बराबरी का दर्जा नहीं देते हैं।’

AIMIM का twitter अकाउंट हुआ हैक, DP पर लगी एलन मस्क की फोटो

खुद को कश्मीरियों का ब्रांड एम्बेसडर बताया

इमरान खान ने प्रधानमंत्री मोदी के कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले की भी निंदा की। उन्होंने कहा कि 5 अगस्त 2019 के बाद कश्मीर में जुल्म बढ़ गए हैं। इमरान बोले कि वे हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर कश्मीरियों के ब्रांड एम्बेसडर हैं और उनके संघर्ष में हमेशा साथ खड़े रहेंगे।

Exit mobile version