Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कभी भी अरेस्ट हो सकते है पूर्व प्रधानमंत्री, घर के बाहर बड़ी सुरक्षा

Imran Khan

Imran Khan

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की गिरफ्तारी के आसार बढ़ गए हैं। पूर्व पीएम को आतंकवाद विरोधी अधिनियम के तहत केस दर्ज होने के बाद उनके आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, आवासीय क्षेत्र बानी गाला के आसपास असामान्य हलचल देखी गई है। वहीं, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरेशी ने दावा किया है कि सरकार इमरान खान को कभी गिरफ्तार कर सकती है।

इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan)  के खिलाफ भाषण के दौरान पुलिस, जज, पाकिस्तान के चुनाव आयोग और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को धमकाने के आरोप में यह मुकदमा दर्ज किया गया है। प्राथमिकी में कहा गया है कि इमरान के भाषण ने पुलिस, जजों और देश में भय और अनिश्चितता फैला दी थी।

कोरोना की बढ़ती रफ्तार, डरा रहे है आंकड़े

इमरान (Imran Khan)  ने पिछले हफ्ते गिरफ्तार अपने सहयोगी शहबाज गिल के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शीर्ष पुलिस अधिकारियों, एक महिला मजिस्ट्रेट, पाकिस्तान के चुनाव आयोग और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने की धमकी दी थी। इससे पहले गृह मंत्री सनाउल्लाह ने कहा कि सरकार इमरान खान के खिलाफ कोई भी मामला शुरू करने से पहले कानूनी परामर्श कर रही थी।

वहीं, पाकिस्तान इलेक्ट्रानिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (पीईएमआरए) ने शनिवार को इमरान खान के भाषणों के लाइव प्रसारण पर रोक लगा दी है।

Exit mobile version