Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बांग्लादेश की 50वीं सालगिरह पर इमरान खान शेख हसीना को ने दी बधाई

इस्लामाबाद। पाकिस्तान से अलग होकर बांग्लादेश को बने 50 साल हो रहे हैं। इस मौके पर पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने भी अपनी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना को बधाई दी है। शेख हसीना को लिखी चिट्ठी में इमरान खान ने दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत बनाने का आग्रह किया है। साथ ही कहा कि दोनों देशों का इतिहास-विश्वास एक है।

पाकिस्तान के डॉन न्यूज के मुताबिक, इमरान खान ने बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना को पहली फुरसत में पाकिस्तान आने का न्योता भी दिया है। अपनी चिट्ठी में इमरान खान ने लिखा कि मैं, सरकार और पाकिस्तान के लोगों की ओर से बांग्लादेश को उसकी 50वीं सालगिरह पर बधाई देता हूं। उन्होंने आगे लिखा कि पाकिस्तान बांग्लादेश के साथ दोस्ताना मूल्यों को बहुत अहमियत देता है, जो कि साझा इतिहास, साझा विश्वास पर आधारित हैं।

साहित्य प्रेमियों के लिए आप सदैव पूजनीय रहेंगी महादेवी वर्मा : शिवराज चौहान

बता दें कि इस बधाई संदेश में इमरान खान ने दोनों देशों के बीच भविष्य में बेहतर रिश्तों के लिए संयुक्त प्रयासों और पहले से ज्यादा प्रगाढ़ रिश्ते बनाने पर जोर दिया। बता दें कि सन् 1971 में पाकिस्तान से पूर्वी पाकिस्तान अलग होकर एक देश बना था, जिसे अब बांग्लादेश के नाम से जाना जाता था। बांग्लादेश की आजादी में भारत का अहम योगदान था।

Exit mobile version