इस्लामाबाद। पाकिस्तान के लाहौर स्थिति एक नेशनल हाईवे के पास बीते बुधवार को फ्रांसिसी-पाकिस्तानी महिला के साथ गैंगरेप हुआ है। इसके पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि बलात्कारियों को सार्वजनिक तौर पर फांसी देने या रासायनिक तरीके से नपुंसक बनाने की बात कही है।
बलात्कारियों को चौराहे पर लटका दें या नपुंसक बनाएं
खान ने एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि जिस तरह से फर्स्ट डिग्री, सेकंड डिग्री, थर्ड डिग्री मर्डर है, इसी तरह बलात्कार की भी ग्रेडिंग हो। जब फर्स्ट डिग्री (रेप) हो, तो दोषियों को रासायनिक तौर से नपुंसक बना दें। उनका ऑपरेशन करें ताकि वह आगे से ऐसा न कर पाएं।
10 करोड़ से ज्यादा सस्ते स्मार्टफोन बाजार में उतारेगी रिलायंस जियो
इसी घटना से जुड़े एक अन्य सवाल पर खान ने कहा कि बलात्कारियों को ऐसी सजा दी जाएगी जो मिसाल साबित होगी। मेरे विचार से, उन्हें चौक पर लटका देना चाहिए।
एक संदिग्ध गिरफ्तार
पाक प्रधानमंत्री का बयान ऐसे वक्त आया है जब मामले में वांछित एक संदिग्ध को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों ने महिला के तीन बच्चों के सामने वारदात को अंजाम दिया था, जिसके बाद पूरे देश में इसे लेकर गुस्सा फूट पड़ा था।
पाक में पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बजदार ने सोमवार को एक ट्वीट में आरोपी की पहचान 23 वर्षीय शफकत अली के रूप में की है। कहा कि मौके से एकत्रित किए गए नमूनों से आरोपी के डीएनए का मिलान हो गया है। रविवार को दो आरोपियों के आत्मसमर्पण करने के बाद उनमें से एक निशानदेही पर शफकत को गिरफ्तार किया गया।
जानें क्या है पूरा मामला?
बताया गया कि लाहौर-सियालकोट मार्ग पर गुज्जरपुरा इलाके के पास बुधवार को कार खराब होने के बाद एक महिला पर उसके तीन बच्चों के सामने हमला किया गया। इसके बाद उसका उत्पीड़न किया गया। महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि दो लुटेरों ने उससे उसके बच्चों के सामने बंदूक के बल पर बलात्कार किया है।
महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि उससे बलात्कार उस समय किया गया जब वह नेशनल हाईवे पर अपनी कार खराब होने के बाद मदद के लिए इंतजार कर रही थी। इस घटना को लेकर लोगों ने काफी आक्रोश जताया। लाहौर, कराची, इस्लामाबाद और देश के अन्य हिस्सों में प्रदर्शन किये गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने इमरान खान सरकार से महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।