सहारनपुर। बहुजन समाज पार्टी (BSP)से निष्कासित पूर्व विधायक इमरान मसूद (Imran Masood) के नए राजनीतिक ठिकाने की तलाश आखिरकार पूरी हो गई है। इमरान सात अक्टूबर को दिल्ली स्थित आल इंडिया कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) के कार्यालय में पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। इसकी पुष्टि खुद इमरान मसूद (Imran Masood) ने की है।
बताते चलें कि यूपी विधानसभा चुनाव से पहले इमरान (Imran Masood) कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और दिल्ली प्रदेश प्रभारी का पद छोड़कर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल हो गए थे। सपा ने उन्हें या उनके किसी साथी को टिकट नहीं दिया था। जिस कारण जल्द ही इमरान का सपा से मोहभंग हो गया और वह फिर बसपा में चले गए।
बसपा ने उन्हें पूरा सम्मान दिया और पश्चिमी उत्तर प्रदेश कोआर्डिनेटर तक बनाया। जब इमरान (Imran Masood) ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को देश का असली हीरो बताया तो बसपा ने इमरान को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। इसके बाद अपने नए ठिकाने की तलाश के लिए इमरान ने आठ सितंबर को अपने समर्थकों की सभा बुलाई थी। इसमें समर्थकों ने इमरान पर ही निर्णय छोड़ दिया था।
देवरिया नरसंहार मामले में योगी का बड़ा एक्शन, एसडीएम और सीओ निलंबित
मगर इस बात की अटकलें पहले ही लगाई जा रही थीं कि इमरान एक बार फिर कांग्रेस (Congress) में शामिल होंगे। बुधवार को इमरान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सात अक्टूबर को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) के दिल्ली कार्यालय पर उनकी समर्थकों के साथ ज्वाइनिंग है। इस दौरान कांग्रेस के कौन-कौन नेतागण मौजूद रहेंगे? इसके जवाब में इमरान ने कहा कि यह कांग्रेस हाईकमान का निर्णय है।