Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ब्राजील में 24 घंटों में रोगियों का आंकड़ा 43,900 हजार के पार

corona virus

corona virus

ब्राजील। ब्राजील में कोरोना वायरस के नए मामलों में अपार वृद्धि से सरकार की चिंता बढ़ गई है। पिछले 24 घंटों के भीतर 43,900 कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 686 कोरोना संक्रमितों की मौत की पुष्टि हुई है। इसके साथ ब्राजील में कोरोना वायरस रोगियों की संख्‍या बढ़कर 6,880,595 पहुंच गई है।

Mutual Funds: बुरे निवेश के साथ मुनाफे का इंतजार ठीक नहीं, सही निवेश रणनीति

कोरोना से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 181,143 पहुंच गई है। राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने माना कि देश में कोरोना वायरस के प्रसार में वृद्धि हुई है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्‍या में मामले अमेरिका अग्रणी राष्‍ट्र बना हुआ है। कोरोना रोगियों की संख्‍या के मामले में दूसरे स्‍थान पर भारत है। दुनिया की सूची में तीसरे स्‍थान पर ब्राजील है।

काबुल में दो हमलों में तीन की मौत, किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली जिम्मेदारी

अमेरिका के बाद कोरोना वायरस मामलों के मामले में ब्राजील दुनिया में दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्‍या 16,549,366 के पार जा चुकी है। अमेरिका में 305,082 कोरोना रोगियों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों की संख्‍या के मामले में अमेरिका शुरू से अव्‍वल राष्‍ट्र बना हुआ है। कोरोना रोगियों की संख्‍या के मामले ब्राजील दूसरे स्‍थान पर है। दुनिया की सूची में तीसरे स्‍थान पर भारत है।

EPFO इसी महीने खातों में डाल सकता है साल 2019-20 के लिए 8.5 फीसद ब्याज

वर्ल्‍डमेट्रो की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 9,857,380 के पार पहुंच गई है। चौथे स्‍थान पर रूस है। रूस में कोरोना रोगियों की संख्‍या 2,653,928 पहुंच गई है। हाल ही में रूस ने दावा किया था कि उसने कोरोना की वैक्‍सीन तैयार कर लिया है। 5वें स्‍थान पर फ्रांस है। यहां कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 2,365,319 के पार पहुंच गई है।

Exit mobile version