Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

”अयोध्या फ़िल्म फेस्टिवल” में सतरंगी पर्दा बिखेरेगा सरोकारी रंग

शहीदों की याद में शुरू हुआ फिल्मों का मेला एक बार फिर धर्म नगरी अयोध्या में सतरंगी सिनेमा के सरोकारों संग सजने जा रहा है।

काकोरी एक्शन के महानायकों की याद में आयोजित प्रदेश का पहला फ़िल्म फेस्टिवल ”अयोध्या फ़िल्म फेस्टिवल” का 15वां संस्करण आगामी 27 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। दो दिवसीय इस आयोजन में इस बार भी सिनेमा जगत के दिग्गजों का जमावड़ा होगा। इस वर्ष देश दुनिया के तमाम फिल्मकारों ने अपनी फिल्में प्रदर्शन के लिए भेजी हैं।

इस वर्ष विश्व भर के विभिन्न श्रेणियों में कुल 59 फिल्में नॉमिनेट हुई हैं। अयोध्या फ़िल्म फेस्टिवल की ज्यूरी में देश-विदेश की दिग्गज सिनेमा और साहित्य जगत की हस्तियां शामिल हैं जिसमें अज़रबैजान निवासी चर्चित फिल्म पुरस्कार विजेता लेखक, निर्माता, निर्देशक जलालुद्दीन गसीमोव़, अल्बानिया निवासी फ़िल्म निर्देशक, लेखक, व्याख्याता वलमीर टेरटिनि, अभिनेत्री, मॉडल मान्या पाठक,चेयरमैन, फेस्टिवल ज्यूरी एवं निर्देशक प्रो. डॉ. मोहन दास शामिल हैं।

इस बार 35 अलग-अलग देशों से प्राप्त 182 में से 59 फिल्मों का आधिकारिक तौर पर चयन किया गया है। इन फिल्मों से ही निर्णायक ज्यूरी मंडल द्वारा विभिन्न श्रेणियों में फिल्मों को पुरस्कृत किया जाएगा। सिनेमा के सरोकारों से जुड़े लोगों का भी इस दौरान जमावड़ा होगा। अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक निदेशक शाह आलम ने बताया कि विविध सांस्कृतिक आयोजनों के साथ चुनिंदा फिल्में प्रदर्शित की जाएगी।

आयोजन स्थल : राजकीय प्रशिक्षण संस्थान, अयोध्या।

शामिल देश-

यूनाइटेड स्टेट, यूनाइटेड किंगडम, स्विट्ज़रलैंड, स्वीडन, द नीदरलैंड, मेक्सिको, लिथुआनिया, इटली, जर्मनी, चीन, बुल्गारिया, ब्राज़ील एवं बेल्जियम आदि।

नॉमिनेशन लिस्ट -2021

फीचर फिल्में

4 सम, आर बा, अघोरा, दिवस्वपना, गुठली मुगामुनी, स्टैंड अप, मानवी, सफाईबाज़- द स्क्वैनजर माने (द होम), थकावी, बलिफूल: वेलकम टू बस्तर

दस्तावेजी फिल्में

अक़्वाबा द अवेकनिंग, मॉंक्स ऑन मिशन, उरोमासटिक्स मालिएन्सिस, व्हाट्स योर स्टोरी?

म्यूजिक वीडियो

ए मूरिश गर्ल विथ हर रैटल स्टिक, अंधिमनथंबिल, या खुदा, कैरोसिल: शी डांस, आई बो टू थी ओ मदर, इंडिया कॉलिंग, जगादोधरना, द स्काईज- कम्युनिकेशन पोएम्स बाई टू एम्परर पोएट्स, रोध, वादा है

शादी की सालगिरह पर शिल्पा शेट्टी ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें, लिखा प्यार भरा नोट

लघु फिल्में

ए डेट विथ मदर, एबंडनमेंट, बहार, फ़क़्त 144, चड्ढी बडीज़, कलर्स:सैफ़रॉन, डाइनिंग टेबल, मांस, डजिब्रिल फॉरेस्ट, एक अच्छी नौकरी, एसो सुसोंगवाद एसो, हिंदी अखबार, जस्ट अनदर डे, काला टीका, मनहूस, लेने के देने, मैटी बॉय, नचिकेता, इट्स यू, नमक, नथिंग हैपण्ड, द थ्रेशोल्ड, दिस डे दैट ईयर, टाइमलेस, टोकन न. 100, पॉल 10, ज़ीरो किलोमीटर

एनीमेशन फिल्म्स

अनन्तशायनाम, अर्थम-अनर्थम, कहानियां, मिक्सी, मंकी इंटर्स लंका, द चेयर

वेब सीरीज

सोफा, बेचारे बैचलर्स, सीधा रास्ता टेढ़ी चाल

Exit mobile version