Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार में कत्लेआम, प्रत्याशी और समर्थक को गोलियों से भूना तो लोगों ने हत्यारे को ही मार डाला

शिवहर गोलीकांड

शिवहर गोलीकांड

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में कत्लेआम शुरू हो गया। शनिवार को जनता दल के प्रत्याशी और उसके समर्थक की गोली मारकर हत्या कर दी गई तो मौके पर हत्यारों को प्रत्याशी के समर्थकों ने पीट पीट कर मार डाला।

घटना उस वक्त की है, जब प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार में ​निकले हुए थे। वहीं प्रत्याशी के समर्थकों ने एक हत्यारे को मौके से दबोच लिया,​ जिसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

बिहार की राजनीतिक हवा पहुंची अमेरिका, जॉय बिडेन ने अमेरिकी जनता को फ्री कोरोना वैक्सीन देने का किया वादा

शिवहर विधानसभा से जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह शनिवार को चुनाव प्रचार करने निकले थे। बताया जा रहा है कि वे पुरनहिया प्रखंड के हथसार गांव के पास जनसंपर्क में जुटे हुए थे, इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी। अचानक हुई फायरिंग से भगदड़ मच गई। सीने में गोली लगने से श्रीनारायण सिंह मौके पर ही खून से लथपथ होकर गिर पड़े।

उधर फायरिंग करने के बाद मौके से भाग रहे बाइक सवारों पर भीड़ ने हमला कर दिया। इसमें से एक आरोपी को लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया। जिसकी पीट पीटकर हत्या कर दी गई। वहीं जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी श्रीनारायण सिंह को उपचार के लिए शिवहर सदर अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें सीतामढ़ी रेफर कर दिया‌। रास्ते में उनकी मौत हो गई।  श्रीनारायण सिंह की मौत की खबर से समर्थकों में आक्रोश फैला हुआ है।

वहीं घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। शिवहर के एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि जांच में पता चला है कि आरोपी प्रत्याशी के समर्थक बनकर भीड़ में शामिल हुए थे और मौका लगते ही उन पर फायरिंग कर दी। फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है. बताया गया है कि श्रीनारायण सिंह का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है‌। उन पर दो दर्जन से अधिक मुकदमे चल रहे हैं। श्रीनारायण शिवहर जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड के नया गांव के रहने वाले थे।

Exit mobile version