Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिन-दहाड़े बदमाशों ने वृद्घ से रुपयों से भरा बैग लूटा, जांच में जुटी पुलिस

loot

loot

लखनऊ। तालकटोरा इलाके में बाइक सवार बेखौफ बदमाशों दिन-दहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया। बैंक से पैसा निकलाकर बेटे के साथ लौट रहे रिटायर्ड वाणिज्य कर विभाग के कर्मी से रुपयों से भरा छीन लिया और फर्राटा भरते हुए गाड़ी से फरार हो गए। पीडि़त ने बताया कि बैग में 42 हजार रुपये नगद थे। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

थाना प्रभारी तालकटोरा ने बताया कि एफ ब्लाक निवासी हृदय नारायण वर्मा कर विभाग से सेवानिवृत्त हैं। गुरूवार दोपहर वह अपने बेटे राजेश के साथ बाइक से ऐशबाग मिल एरिया रोड पर स्थित एसबीआई बैंक की शाखा गए थे। बैंक से वृद्घ रुपये निकालकर बाइक से अपने बेटे के साथ घर लौट रहा था। इसी दौरान मीना बेकरी चौराहा और मंगलम ज्वैलर्स के बीच उनके पीछे से बाइक सवार दो बदमाश पहुंच गए। वृद्घ कुछ समझ पाता इसके पहले ही बाइक की पिछली सीट पर बैठे बदमाश ने उन पर झपट्टा मार दिया। बदमाश ने वृद्घ के हांथ से रुपयों से भरा बैग छीन लिया। बैग हांथ लगते ही दोनों ही बदमाश जलसंस्थान की ओर बाइक से फर्राटा भरते हुए भागने लगे।

पीडि़त और उसका पुत्र पीछे से चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर मौके पर स्थानीय लोग और राहगीर एकत्र हो गए, लेकिन तब तक बदमाश इलाके से नदारत हो चुके थे। राजेश ने आनन-फानन में पुलिस कण्ट्रोल रूम 112 में वारदात की सूचना दे दी। दिन-दहाड़े हुई लूट की वारदात से स्थानीय पुलिस के पसीने छूट गए। मौके पर तालकटोरा पुलिस पहुंच गई। पुलिस पीडि़तों को लेकर एसबीआई बैंक की शाखा पहुंच गई। पीडि़तों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त के अनुसार बैग में 42 हजार रुपये नगद थे।

एक लुटेरा हेल्मेट व दूसरा पहने है मास्क

पुलिस ने लुटेरों की शिनाख्त करने के लिए हर संभव प्रयास किए हैं। पुलिस ने एसबीआई बैंक शाखा से लेकर घटना स्थल तक लोगों के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना स्थल से चंद कदमों की दूरी पर स्थित बर्गर प्वांइट रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में बाइक सवार लुटेरे दिखाई दिए हैं। गाड़ी चालक लुटेरा हेल्मेट पहने हुए है, जबकि पिछली सीट पर बैठा लुटेरा मास्क पहने हुए हैं।

रेकी कर दिया गया वारदता को अंजाम

थाना प्रभारी ने बताया कि लुटेरों ने रेकी कर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। लुटेरे बैंक से ही वृद्घ की रेकी कर रहे थे। कयास यह भी लगाई जा रही है कि बदमाशों ने बैंक के अन्दर रह कर वृद्घ की गतिविधियों को आंका है। उन्हें मालूम था कि बैग में हजारों रुपये लेकर वृद्घ लौटेगा। लुटेरे बैंक के बाहर ही वृद्घ की रेकी कर रहे थे। मीना बेकरी के पास सही मौका देखकर उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया है।

Exit mobile version