Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रभारी मंत्री डॉ.नीलकंठ ने CHC पूरा बाजार में टीकाकरण का किया निरीक्षण

r. neelkanth tiwari

r. neelkanth tiwari

उत्तर प्रदेश के पर्यटन, धर्मार्थ व संस्कृति तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ.नीलकंठ तिवारी ने मगंलवार को जिले के दौरे पर अयोध्या पहुंचे और सीएचसी पूरा बाजार में टीकाकरण का निरीक्षण किया।

उन्होंने पूरा बाजार के ब्लॉक प्रांगण में पौधरोपण किया। इस अवसर पर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का परिचय प्रभारी मंत्री से कराते हुए कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं। इसलिए हमारे लिए कार्यकर्ताओं का हित सर्वोपरि है।

उन्होंने प्रभारी मंत्री डॉ. तिवारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका मार्गदर्शन हमें सदैव मिलता रहता है। विधायक ने क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रभारी मंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि विकास कार्य अभी भी तेजी से कराया जा रहा है।

सरकार ने सर्किल रेट की जानकारी के लिए शुल्क का निर्धारण किया : रवीन्द्र जायसवाल

इस अवसर पर रुदौली विधायक रामचंद्र यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. घनश्याम सिंह, सीओ सदर आरके चतुर्वेदी, खंड विकास अधिकारी स्वाति रस्तोगी, सीएचसी पूरा बाजार के अधीक्षक डॉ अमित वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, गन्ना समिति के चेयरमैन दीपेंद्र सिंह,गुरु प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष महाराजगंज वीरेंद्र कुमार राय, चौकी प्रभारी पूरा बाजार अश्वनी प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version