Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिल्ली में आफत बनकर बरसी बारिश, वीडियो में देखें कैसे मकान को बहा ले गया नाला

दिल्ली में आफत बनकर बरसी बारिश

दिल्ली में आफत बनकर बरसी बारिश

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को बारिश का कहर देखने को मिला। रविवार की सुबह को बारिश राहत से ज्यादा आफत बनकर आई। दिल्ली में भारी बारिश के बाद आज आईटीओ के पास अन्ना नगर के स्लम एरिया में नाले में बह रहे पानी के तेज बहाव में एक मकान ढह गया। घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था। घटनास्थल पर केंद्रीयकृत दुर्घटना और आघात सेवाएं (CATS) और दमकल मौजूद हैं।

बता दें कि अन्ना नगर में भारी बारिश के कारण नाला धंस गया, जिससे कई घर ढह गए। नाले के तेज बहाव में आसपास के पेड़ पौधे और घर बह गए। दरअसल आईटीओ के पास डब्ल्यूएचओ की बिल्डिंग है। उसके पास ही एक झुग्गी बस्ती है जो नाले के बराबर में बसी हुई है। भयंकर जलभराव के कारण बस्ती में पानी घुस गया और कई झुग्गियां बह गईं।

कोरोना मरीजों को अब मिलेगी वीआईपी सुविधा, 2000 रुपये करना होगा भुगतान

बता दें कि दिल्ली में आज सुबह से हो रही लगातार बारिश के कारण कई इलाकों में भारी जलजमाव से लोग परेशान हैं। वाहनों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है। सड़कों पर पानी भर जाने के कारण जाम लगा हुआ है और वाहन पानी से बाहर भी नहीं आ पा रहे हैं।

Exit mobile version