Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अलग-अलग हादसों में तेज रफ्तार ने ससुर-दामाद समेत चार की ली जान

Road Accident

Road accident

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज हुए सड़क हादसों में ससुर-दामाद समेत चार लोगों की मृत्यु हो गई।

पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार दोपहर बाद लगभग तीन बजे पिहानी इलाके में नेशनल हाईवे पर जहानीखेड़ा गांव के पास बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। उनकी शिनाख्त लखीमपुर जिले के पसिंगवा क्षेत्र के उचौलिया गांव निवासी रामबक्श और उसके दामाद कमलेश के रुप में की गई। दोनों हरदोई के करावा गांव आ रहे थे।

किसान ठंड में 32 दिनों से सड़कों पर सोने को क्यूं हैं मजबूर : अरविंद केजरीवाल

उन्होंने बताया कि इसके अलावा सांडी क्षेत्र के सांडी बिलग्राम तिराहे के पास साइकिल पर खाद लेकर जा रहे किसान सियाराम को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर मृत्यु हो गई।

तीसरी घटना पाली क्षेत्र के कटरा बिल्हौर हाईवे पर खमरिया गांव पास हुई जहां पर वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मृत्यु हो गई। उसकी शिनाख्त फर्रुखाबाद के राजापुर थाने के बुधिया गांव निवासी किसान ब्रजमोहन के रुप में हुई।

Exit mobile version