उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा सम्मान के लिये पूरे प्रदेश में विशेष अभियान मिशन शक्ति (नारी शक्ति) चला रही है लेकिन इटावा के भरथना कस्बे के मोहल्ला ब्रह्म नगर में एक व्यक्ति ने पैसे मांगने पर अपनी पत्नी को मोहल्ले की गलियों में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
इस मारपीट का वीडियो वायरल होने पर लोगो को इस घटना की जानकारी हुई । पड़ोसी के हस्तक्षेप के बाद महिला की जान बच सकी लेकिन मारपीट की यह घटना पडोसी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है ।
चीनी हुवावे को कड़ी टक्कर देगा JIO, अमेरिका में हुई 5जी तकनीक की सफल टेस्टिंग
पीड़ित महिला अंकिता ने कहा कि वो मोहल्ला सब्जीमंडी के पास ब्यूटी पार्लर चलाती है और अपनी बेटी बच्चों के साथ ब्रहम नगर स्थित आवास पर अपने पति व सास के साथ रहती है। लॉकडाउन के दौरान घर में रखी सारी जमापूंजी खत्म हो जाने के बाद उसने अपने पति से बीती रात सौ रूपये मांगे तो वह इसी बात से आग बबूला हो गया और उसे लाठी से बच्चों के सामने मारने लगा।
बहराइच : पराली जलाने पर 18 किसानों पर FIR दर्ज, पांच कम्बाईन मशीनें सीज
चीखने चिल्लाने पर जब मुझे कोई बचाने नहीं आया तब मैं अपने घर के बाहर आ गयी और पड़ोसी का दरवाजा खटखटाया । सिर पर चोट लगने के बाद मैं अचेत होकर पड़ोसी के घर के अंदर गिर पड़ी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस आई और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां मेरा इलाज जारी है।
महिला ने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है ।