Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी के इस जिले में शादियों में अब सिर्फ 100 लोगों को बुलाने की है इजाजत

25 हजार रुपए जुर्माना fined 25 thousand rupees

25 हजार रुपए जुर्माना

गौतमबुद्धनगर। दिल्ली-एनसीआर में कोरोना बेकाबू हो रहा है। इसको देखते हुए अब सरकारों और प्रशासन को फिर से सख्त कदम उठाने के लिए मजबूर कर दिया है। दिल्ली के बाद अब गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने भी शादी-विवाह और अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने वाले मेहमानों की संख्या सीमित कर दी है।

कॉमेडियन भारती सिंह के घर पर एनसीबी की रेड, मिली ड्रग्स

जिले के डीएम सुहास एल.वाई.ने शनिवार को एक आदेश जारी कर कहा है कि अब शादी या अन्य किसी भी कार्यक्रम में 100 से अधिक लोगों के शामिल होने पर रोक लगा दी है। डीएम ने अपने आदेश में कहा है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही आदेश में सभी लोगों से मास्क का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और बार-बार हाथ धोने की अपील भी की गई है।

Sushant Singh Rajput के इस को-एक्टर ने चार बार की थी सुसाइड की कोशिश

स्वास्थ्य विभाग ने गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के प्रयास के तहत दिल्ली से नोएडा आने वाले लोगों की शुक्रवार को तीसरे दिन भी बॉटेनिकल गार्डन और झुण्डपुरा में 179 लोगों की रैपिड एंटीजन किट से जांच की, जिसमें 6 लोग कोविड संक्रमित मिले। तीन दिन की जांच में 18 लोग संक्रमित मिल चुके हैं।

बता दें कि जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने दिल्ली-नोएडा सीमा के अलावा मेट्रो स्टेशन, बस अड्डों सहित कई अन्य स्थानों पर लोगों की औचिक तरीके से एंटीजन जांच के निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version