गणतंत्र दिवस समारोह के एक भाग के रूप में, सेना की मध्य कमान ने कोविड वारियर्स को सम्मानित करने के उद्देश्य से लखनऊ छावनी स्थित ऐतिहासिक ‘दिलकुशा कोठी’ में ‘लाइव बैंड कॉन्सर्ट’ का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर 11 गोरखा राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर के सुसज्जित बैंड द्वारा बैंड कॉन्सर्ट का प्रदर्शन किया गया, जिसने प्रसिद्ध देशभक्ति और प्रेरक गीतों की धुन बजाकर अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
तीन दिन से जारी सोने की कीमतों की बढ़त का सिलसिला शुक्रवार को थम गया
राज्य के स्वास्थ्य विभाग, उत्तर प्रदेश पुलिस, लखनऊ नगर निगम और सशस्त्र बलों की मेडिकल फ्रेटरनिटी से जुड़े कोविड वारियर्स के सम्मान में देशभक्ति की धुनें बजाई जा रही थी। यह कार्यक्रम कोविड-19 दिशानिर्देशों का अनुपालन करते हुये आयोजित किया गया।