Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारत में फेसबुक को लेकर सियासी माहौल गरमाया, महुआ मोइत्रा ने किया थरूर का समर्थन

Mahua Moitra

महुआ मोइत्रा

नई दिल्ली। भारत में फेसबुक को लेकर सियासी माहौल गरमा गया है। अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जनरल (डब्ल्यूएसजे) में एक आलेख छपा, जिसमें फेसबुक पर भाजपा के विरोध वाले पोस्ट को सेंसर करने की बात कही गई।

कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी गिरफ्तार

वहीं, इस लेख के सामने आने के बाद सूचना प्रौद्योगिकी मामलों की संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, स्थायी समिति निश्चत रूप से इन रिपोर्टों के बारे में फेसबुक का जवाब जानना चाहती है। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने थरूर की बातों को समर्थन किया है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस लेख के हवाले से भाजपा पर हमला बोल चुके हैं। कांग्रेस नेता ने भाजपा और आरएसएस पर आरोप लगाते हुए कहा, इन्होंने फेसबुक और वॉट्सएप पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है। इनका मकसद सोशल मीडिया की मदद से समाज में नफरत घोलना है।

थरूर ने कहा, हमारी संसदीय समिति सामान्य मामलों में ‘नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा और सामाजिक/ऑनलाइन न्यूज मीडिया प्लेटफार्मों के दुरुपयोग को रोकने’ के तहत बयान पर विचार करेगी।

इस साल के शुरुआत में ही एजेंडा आइटम को लेकर सहमति बन गई थी और स्पीकर की सहमति से विज्ञप्ति भी तैयार थी। कब कौन से आइटम पर चर्चा होगी और किसे बुलाया जाएगा, वो चेयरमैन का विशेषाधिकार है। ये चकित करने वाला है कि भाजपा कैसे फेसबुक से संबंधित मामलों पर उछल-कूद कर रही है।

चीनी सैनिकों पीछे नहीं लौटते है, तो लद्दाख के फॉरवर्ड इलाकों में तैनात रहेंगे भारतीय जवान

इस पर शशि थरूर ने कहा, महुआ मोइत्रा जी आप ठीक कह रही हैं। निशिकांत दुबे ने मेरे फैसले पर लांछन लगाकर कमेटी का अपमान किया है। मैं इस मुद्दे को आगे ले जाऊंगा।

Exit mobile version