नई दिल्ली। भारत में फेसबुक को लेकर सियासी माहौल गरमा गया है। अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जनरल (डब्ल्यूएसजे) में एक आलेख छपा, जिसमें फेसबुक पर भाजपा के विरोध वाले पोस्ट को सेंसर करने की बात कही गई।
कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी गिरफ्तार
वहीं, इस लेख के सामने आने के बाद सूचना प्रौद्योगिकी मामलों की संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, स्थायी समिति निश्चत रूप से इन रिपोर्टों के बारे में फेसबुक का जवाब जानना चाहती है। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने थरूर की बातों को समर्थन किया है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस लेख के हवाले से भाजपा पर हमला बोल चुके हैं। कांग्रेस नेता ने भाजपा और आरएसएस पर आरोप लगाते हुए कहा, इन्होंने फेसबुक और वॉट्सएप पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है। इनका मकसद सोशल मीडिया की मदद से समाज में नफरत घोलना है।
. The Parliamentary Standing Committee on Information Technology would certainly wish to hear from @Facebook about these reports & what they propose to do about hate-speech in India.
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) August 16, 2020
थरूर ने कहा, हमारी संसदीय समिति सामान्य मामलों में ‘नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा और सामाजिक/ऑनलाइन न्यूज मीडिया प्लेटफार्मों के दुरुपयोग को रोकने’ के तहत बयान पर विचार करेगी।
Am IT comm member – agenda item was already agreed & bulletinized with Speaker's approval at the beginning of the year. When to schedule each item & who to call is Chairman's prerogative
Amazing how @BJP jumps up & down at anything to do with FB’s interests! https://t.co/O1cNN0lO7R pic.twitter.com/FKBbBnNXQB
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) August 17, 2020
इस साल के शुरुआत में ही एजेंडा आइटम को लेकर सहमति बन गई थी और स्पीकर की सहमति से विज्ञप्ति भी तैयार थी। कब कौन से आइटम पर चर्चा होगी और किसे बुलाया जाएगा, वो चेयरमैन का विशेषाधिकार है। ये चकित करने वाला है कि भाजपा कैसे फेसबुक से संबंधित मामलों पर उछल-कूद कर रही है।
चीनी सैनिकों पीछे नहीं लौटते है, तो लद्दाख के फॉरवर्ड इलाकों में तैनात रहेंगे भारतीय जवान
इस पर शशि थरूर ने कहा, महुआ मोइत्रा जी आप ठीक कह रही हैं। निशिकांत दुबे ने मेरे फैसले पर लांछन लगाकर कमेटी का अपमान किया है। मैं इस मुद्दे को आगे ले जाऊंगा।