Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आईपीएल 2020 में अनअकेडमी बना ऑफिशियल पार्टनर

IPL 2020

आईपीएल 2020

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म इंडियन प्रीमियर लीग के तीन सत्रों के लिए उन्हें आधिकारिक भागीदार चुना है। इसके लिए ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म के साथ तीन साल का करार किया गया है।

Poco X3 इन फोन को देगा चुनौती, 64-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ होगी फास्ट चार्जिंग

आईपीएल का 13 वां संस्करण 19 सितंबर से 10 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाना है। आईपीएल के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने एक विज्ञप्ति में कहा, “हम ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म को इंडियन प्रीमियर लीग 2020 से 2022 के ‘ऑफिशियल पार्टनर’ के रूप में बोर्ड में शामिल किए जाने से खुश हैं।”

ये राज्य में हुआ लॉकडाउन मुक्त, अब हर दिन खुलेंगे बाजार

बृजेश पटेल का कहना है कि “आईपीएल भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्रिकेट लीग है और एक घरेलू भारतीय शिक्षा से जुड़ी कंपनी के रूप में दर्शकों की आकांक्षाओं पर भारी सकारात्मक प्रभाव पैदा कर सकती है, खासकर उन लाखों भारतीय युवाओं पर जो अपने करियर को अच्छा बनाना चाह रहे हैं।”

आरबीआई लोन मोरेटोरियम को 31 अगस्त से आगे बढ़ाने के पक्ष में नहीं

वहीं इस साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए के वीपी मार्केटिंग करन श्रॉफ ने कहा “हम आईपीएल के ‘ऑफिशियल पार्टनर’ बनकर बहुत खुश हैं। हम इस अवसर के लिए BCCI और IPL को धन्यवाद देते हैं और एक लंबी और फलदायी साझेदारी की प्रतीक्षा करते हैं।

इस महीने की शुरुआत में BCCI ने घोषणा की थी कि फंतासी गेमिंग प्लेटफॉर्म ड्रीम 11 को IPL2020 संस्करण का टाइटल प्रायोजक चुना था। चीनी मोबाइल फोन कंपनी वीवो को हटाकर इस IPL का टाइटल प्रायोजक ड्रीम 11 को चुना गया है।

Exit mobile version