नई दिल्ली| इंजीनियरिंग प्रवेश की संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन्स में असम के टॉपर छात्र की जगह परीक्षा देने वाले शख्स को गुवाहाटी पुलिस द्वारा दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने कहा कि अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) सुप्रोतिव लाल बरुआ के नेतृत्व में एक टीम ने इस मामले में 8वें आरोपी प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
टीम इंडिया को खल रही है रोहित शर्मा की कमी, क्यों हैं रोहित टीम से बाहर?
इससे पहले गुवाहाटी स्थित एक कोचिंग संस्थान ग्लोबल एडू लाइट के मालिक और मुख्य आरोपी भार्गव डेका को एक नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों में राज्य में टॉपर रहे नील नक्षत्र दास और उसके पिता डॉ. ज्योतिर्मय दास, कोचिंग संस्थान की एक महिला कर्मचारी और तीन अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। महिला कर्मचारी को 31 अक्तूबर को गिरफ्तार किया गया था जबकि अन्य पांच आरोपियों को 28 अक्तूबर को गिरफ्तार किया गया था।