नई दिल्ली| टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ में कंटेस्टेंट छवि कुमार गुरुवार के एपिसोज में एक करोड़ का सवाल खेलती नजर आईं। छवि, पहली कंटेस्टेंट बनीं, जिनके सामने ‘कम्यूजर जी’ ने एक करोड़ का सवाल रखा। छवि 50 लाख रुपये जीतकर घर गई हैं। उन्होंने एक करोड़ के सवाल पर गेम को क्विट करने का फैसला लिया।
यह था प्रश्नः
2024 तक पहली महिला और अगले पुरुष को चन्द्रमा पर उतारने के लिए अमेरिकी अंतरिक्ष कार्यक्रम का नाम किस यूनानी देवी के नाम पर रखा गया है?
A- रिया
B- नेमेसिस
C- एफ्रोडाइट
D- अर्टेमिस
मुकेश खन्ना ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ के नाम पर उठाया सवाल
बता दें कि इस प्रश्न का सही उत्तर अर्टेमिस था। छवि कुमार पेशे से एक इंग्लिश टीचर हैं। वह गाजियाबाद की रहने वाली हैं। उनके पति विंग कमांडर हैं। खेल की शुरुआत में छवि कुमार अपनी जर्नी के बारे में बताती हैं। साथ ही बताती हैं कि पति की पोस्टिंग लगातार बदलते रहने के कारण उन्होंने कई स्कूलों में नौकरी की।