Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नव विवाहिता की हत्या कर ससुरालीजन कार में शव छोड़ भागे, रिपोर्ट दर्ज

murder

murder

फर्रुखाबाद। थाना मेरा पुर क्षेत्र में सोमवार को कार में नवविवाहिता का शव पड़ा मिला। समझा जाता है कि ससुराली जन कार में शव छोड़ कर भाग गए। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है। नवविवाहिता मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

थाना क्षेत्र के गांव पखना निवासी इंद्रेश यादव की पत्नी सोनी जो कि थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के गांव जसमई निवासी बलबीर सिंह की पुत्री थी। बलवीर सिंह ने अपनी पुत्री सोनी का विवाह 28 नवंबर 2021 को इंद्रेश के साथ किया था। शादी में बलवीर सिंह ने सामर्थ के अनुसार एक एर्टिका कार 2 लाख रुपये की नकदी व अन्य घरेलू सामान दिया था। शादी के बाद बलवीर ने पांच तोला सोना भी दिया था।

दहेज से मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव पखना निवासी सोनी के पति इंद्रेश यादव, ससुर सुरेश सिंह यादव, सास स्नेह लता, देवर कमल यादव, ननद पूजा यादव संतुष्ट नहीं थे। अतिरिक्त दहेज में 5 लाख रुपये की नकदी की मांग कर सोनी के साथ मारपीट कर प्रताड़ित करते थे। मृतका के पिता का आरोप है कि अतिरिक्त दहेज में 5 लाख रुपये की नकदी ना देने के कारण ससुरालीजनों ने मेरी पुत्री सोनी की मारपीट कर हत्या (Murder) कर दी।

बलवीर ने बताया कि घटना की सूचना पर सोमवार को जब वह अपने बेटे अजय यादव आदि परिजनों के साथ सोनी की ससुराल ग्राम पखना पहुंचा तो घर के बाहर खड़ी दहेज में दी गई उपरोक्त कार की पीछे वाली सीट पर उसकी पुत्री सोनी का शव पड़ा मिला। लेकिन ससुराली जन मौके पर नहीं मिले।

सूचना पर पहुंची मेरापुर पुलिस ने सोनी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतका सोनी के पिता बलवीर सिंह यादव की तहरीर के आधार पर मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव पखना निवासी सोनी के पति इंद्रेश कुमार यादव, ससुर सुरेश सिंह यादव, सास स्नेह लता, देवर कमल यादव, ननद पूजा यादव के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

Exit mobile version