Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मोबाइल चार्जर मांगने पर ससुरालियों ने गर्भवती बहू को पीटा, केस दर्ज

woman beaten

beaten

बलरामपुर। मोबाइल चार्ज करने के लिए ससुर से चार्जर मांगने पर ससुरालियों ने गर्भवती बहू को पीटकर अधमरा कर दिया। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर पति समेत परिवार के पांच लोगों पर उत्पीड़न का केस दर्ज किया है।

थाना तुलसीपुर में नई बाजार चौक निवासीनी समीक्षा कसौधन को उसके ससुराल के लोगों ने जमकर पीट दिया। जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। घर में हंगामा देखकर पड़ोसियों  की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत कराया। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ महिला उत्पीड़न का मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।

विवाहिता ने थाना तुलसीपुर में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि मोबाइल चार्ज करने के लिए रविवार रात्रि वह अपने ससुर से चार्जर मांगा, जिस पर ससुर ने कहा कि अपने बाप के यहां से चार्जर लाई थी ।

शिशु गृह व संप्रेक्षण गृह में कोरोना फैलने पर आयोग ने मांगा डीएम से जवाब

इसी पर उसने कहा कि उसके पिता की जितनी क्षमता थी उससे अधिक दहेज दिया है। इसी बात को लेकर बहस होने लगी। इससे नाराज होकर सुनील ने अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर गर्भवती पत्नी को बेरहमी से पीटा। पड़ोसियों की मदद से उसकी जान बच सकी है।

सोमवार को प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर उसके ससुर शत्रुघ्न लाल, पति सुनील कुमार, सास कमला देवी, देवर सर्वेशचंद तथा ननद सीमा कसौधन के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व मारपीट का मामला दर्ज कर पति व देवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।

राम गांव में करंट लगने से हुई जनहानि पर सीएम योगी ने किया शोक व्यक्त

बताया जाता है कि एक वर्ष पूर्व ही समीक्षा की शादी सुनील से हुई थी। घटना में विवाहिता गंभीर रूप से घायल हो गई है। विवाहिता का मायका नेपाल में है। भारत और नेपाल सीमा बंद होने के चलते पीड़ित महिला गैसड़ी में अपने एक रिस्तेदार के यहां रुकी हुई है।

Exit mobile version