देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण कोरोना योद्धाओं राज्य पुलिस बल के लिए दिनों दिन घातक सिद्ध हो रहा है और पिछले 24 घंटों में 198 और पुलिसकर्मियों के चपेट में आने से संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या 21,152 पहुंच गयी। यह वायरस अब तक 217 पुलिसकर्मियों की जान ले चुका है।
महाराष्ट्र पुलिस की तरफ से रविवार को जारी आंकड़ों में पिछले 24 घंटों में पुलिसकर्मियों में संक्रमण के 198 नये मामले सामने आए और वायरस अब तक 21,152 जवानों को अपनी चपेट में ले चुका है। इनमें से 2,310 अधिकारी भी शामिल हैं।
हरियाणा : डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
जानलेवा कोरोना वायरस अब तक 217 लोगों की जान ले चुका है। इनमें 22 अधिकारी भी शामिल हैं। इस दौरान 1825 अधिकारियों समेत 17,295 पुलिसकर्मी कोरोना को मात दे चुके हैं तथा इनमें से अधिकांश ने फिर से कोरोना के खिलाफ मोर्चा संभाल लिया है।
देश में 21 सितंबर से स्कूल खोलने की तैयारियों की जानें राज्यवार क्या है स्थिति?
राज्य में फिलहाल 463 अधिकारियों सहित 3640 पुलिसकर्मियों का विभिन्न अस्पतालों एवं कोविड केंद्रों में इलाज किया जा रहा है। गौरतलब है कि देश में महाराष्ट्र महामारी से सर्वाधिक त्रस्त है और अब तक पूरे राज्य में 11,88,015 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 32,216 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 8,57,933 लोग कोरोनामुक्त हुए हैं तथा 2,97,480 सक्रिय मामले अब भी हैं।