प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देश के कई अहम मुद्दों पर देशवासियों से बात कर रहे हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम का ये 78वां संस्करण है।
पीएम मोदी ने अलग अंदाज में मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि अक्सर ‘मन की बात’ में आपके प्रश्नों की बौछार रहती है। इस बार मैंने सोचा कि कुछ अलग किया जाए। मैं आपसे प्रश्न करूं। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक के बहाने महान एथलीट मिल्खा सिंह को याद किया।
When talking about the Olympics, how can we not remember Milkha Singh Ji. When he was hospitalised, I got a chance to speak to him, I had requested him to motivate the athletes going for Tokyo Olympics: PM Modi during #MannKiBaat pic.twitter.com/xF3YYDi2uc
— ANI (@ANI) June 27, 2021
पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को रेडियो और दूरदर्शन पर सुना जा सकता है। पीएम मोदी मन की बात कार्यक्रम के इस एपिसोड में कोरोना के नए डेल्टा वैरिएंट को लेकर भी बात कर सकते हैं। मन की बात कार्यक्रम से ऐन पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि वे इस कार्यक्रम को किसी एक कार्यकर्ता के घर इकट्ठा होकर सुनें और अगला कार्यक्रम अगले कार्यकर्ता के घर। नड्डा ने मन की बात कार्यक्रम को लेकर एक पत्र भी ट्वीट किया था।