Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मन की बात में PM मोदी ने मिल्खा सिंह को किया याद, बोले- उनसे मुझे भी प्रेरणा मिली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देश के कई अहम मुद्दों पर देशवासियों से बात कर रहे हैं। बता दें कि  प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम का ये 78वां संस्‍करण है।

पीएम मोदी ने अलग अंदाज में मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि अक्सर ‘मन की बात’ में आपके प्रश्नों की बौछार रहती है। इस बार मैंने सोचा कि कुछ अलग किया जाए। मैं आपसे प्रश्न करूं। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक के बहाने महान एथलीट मिल्खा सिंह को याद किया।

पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को रेडियो और दूरदर्शन पर सुना जा सकता है। पीएम मोदी मन की बात कार्यक्रम के इस एपिसोड में कोरोना के नए डेल्टा वैरिएंट को लेकर भी बात कर सकते हैं। मन की बात कार्यक्रम से ऐन पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि वे इस कार्यक्रम को किसी एक कार्यकर्ता के घर इकट्ठा होकर सुनें और अगला कार्यक्रम अगले कार्यकर्ता के घर। नड्डा ने मन की बात कार्यक्रम को लेकर एक पत्र भी ट्वीट किया था।

Exit mobile version