Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मन की बात में PM मोदी बोले- खेलों के प्रति लगन ही मेजर ध्यानचंद को सच्ची श्रद्धांजलि

man ki baat

man ki baat

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को मासिक रेडियो कार्यक्रम में कहा कि आज देश में खेलों के प्रति बच्चों तथा उनके अभिभावकों दोनों में रुचि बढ़ रही है। खेलों के प्रति लगन ही हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को सच्ची श्रद्धांजलि होगी, जिनकी आज जयंती भी है।

मेजर ध्यानचंद की जयंती को खेल दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस अवसर पर अपने मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने उन्हें शुरुआत में ही याद किया और कहा कि ओलंपिक में देश के बेटे-बेटियों ने अपने प्रदर्शन से खेल में एक बार फिर जान फूंक दी है।

मेजर ध्यानचंद जी की आत्मा जहां कहीं भी होगी, वह इन्हें देखकर प्रसन्न हो रहे होंगे। आज माता-पिता स्वयं अपने बच्चों को आगे आकर खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। खेलों के प्रति लगन ही मेजर ध्यानचंद को सच्ची श्रद्धांजलि है।

Exit mobile version