पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का प्रचार जोरों पर हैं। इसी क्रम में मंगलवार को बिहार सीएम नीतीश कुमार ने मधुबनी के हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में जनता को संबोधित किया। इस दौरान नीतीश को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा है। नीतीश कुमार ने जैसे संबोधन शुरू किया लोग उनके ऊपर प्याज और कंकड़-पत्थर के फेंकने लगे।
इतना ही नहीं, इस दौरान पत्थर फेंकने वाले व्यक्ति ने नारेबाजी करते हुए कहा कि बिहार में शराब खुलेआम बिक रही है और तस्करी हो रही है, लेकिन आप कुछ नहीं कर पा रहे हैं। इस व्यक्ति को नीतीश कुमार के सिक्योरिटी गार्ड ने रोकने की भी कोशिश की, लेकिन नीतीश कुमार ने कहा कि फेंकने दो, जितना फेंकना है फेंकने दो।
Live – बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की चुनावी सभा। विधानसभा- हरलाखी (जिला- मधुबनी) से https://t.co/DkRZ9SR8j0
— Nitish Kumar (@NitishKumar) November 3, 2020
हालांकि इस विरोध ने नीतीश कुमार ने रैली में बोलना नहीं छोड़ा और न ही वह मंच छोड़ कर गए बल्कि उन्होंने संबोधन को आगे बढ़ाया। नीतीश ने कहा कि हम इसलिए हमारी सरकार आने की बात कह रहे हैं, क्योंकि हमारी सरकार आने के बाद रोजगार हम देंगे। रोजगार के अवसर पैदा होंगे। किसी को भी बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा जब वो सत्ता में थे तो कितनों को रोजगार दिया, तब तो बिहार-झारखंड एक ही था।
बताते चलें कि इससे पहले भी नीतीश कुमार को विरोध का सामना करना पड़ा था। कई रैलियों में नीतीश के खिलाफ नारेबाजी की जा चुकी है। मुजफ्फरपुर की रैली में भी कुछ लोगों ने लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगाए थे। इसके अलावा चुनावी रैली की जगहों पर नीतीश को काला झंडा दिखाया गया था।