नई दिल्ली| भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से होनी है। टीम इंडिया के नियमित टेस्ट कप्तान विराट कोहली एडिलेड में होने वाले डे नाइट टेस्ट मैच के बाद पैटरनिटी लीव के चलते भारत वापस लौट आएंगे। कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे बाकी तीन टेस्ट मैचों में टीम की अगुवाई करेंगे।
कोहली के जाने से भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर भी काफी कमजोर होगा। विराट कोहली के जाने पर उनके स्थान पर किसे मौका मिलेगा यह भी एक बड़ा सवाल है। इसी बीच, पूर्व क्रिकेटर और हिंदी कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कोहली की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल को मौका देने की बात कही है।
स्टीव वॉ के बेटे ऑस्टिन ने 21 साल की उम्र में लिया क्रिकेट से ब्रेक
यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा से जब पूछा गया कि कोहली के जाने के बाद उनको शुभमन गिल या केएल राहुल में से कौन रिप्लेस करेगा। इस पर आकाश ने कहा कि केएल राहुल पहले टेस्ट मैच में पृथ्वी शॉ की जगह ओपनिंग भी कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘कोहली पहले टेस्ट मैच के बाद चले जाएंगे तो उनको कौन रिप्लेस करेगा? लेकिन इससे पहले यह जरूरी है कि पहले टेस्ट में ओपनिंग कौन करेगा, पृथ्वी शॉ या फिर केएल राहुल को मौका मिलेगा। अगर आप मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए देखेंगे तो मेरा मानना है कि शुभमन गिल को केएल राहुल से आगे मौका मिलना चाहिए।’