उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के सरधना में नगर पालिका की बोर्ड बैठक में सोमवार को एक सभासद ने आत्मदाह का प्रयास किया। इससे नगर पालिका की बैठक में हड़कंप मच गया। उधर, मामले की जानकारी लगने पर पुलिस पहुंची और जांच की।
क्या है पूरा मामला
नगर पालिका परिषद सरधना में सोमवार को बोर्ड बैठक आयोजित की गई। इस दौरान बोर्ड बैठक में सभासद अफजाल मंजूर ने कोरोना महामारी के दौरान नगर पालिका के फंड से निकाले गए धन के संबंध में जानकारी जाननी चाहिए, इसे लेकर विवाद बढ़ गया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि बैठक में सभासद अफजाल ने अपने ऊपर केरोसिन डाल लिया और आत्मदाह का प्रयास किया।
बदमाशों ने लूटी थी ओप्पो के इंजीनियर की कार, चौकी प्रभारी समेत चार लाइन हाजिर
वहीं एसडीएम अमित कुमार भारतीय ने बताया कि अफजाल को हिरासत में ले लिया गया। थाने भिजवाकर सभासद की डॉक्टरी कराई जा रही है। उधर, फिर से बोर्ड बैठक शुरू की गई।