Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुनीम से 34.50 लाख लूट के मामले में फरार दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

arrested

गोसाईगंज थाना पुलिस और सर्विलांस सेल टीम ने आज दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये वो बदमाश है, जिन्होंने मुनीम को बंधक बनाकर 34.50 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये थे। इस लूटकांड का मुख्य आरोपी कैब चालक पहले ही जेल जा चुका है।

सहायक पुलिस आयुक्त स्वाति चौधरी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त सीतापुर निवासी संदीप कुमार और अशोक कुमार है। इनके पास से पुलिस को लूटे गए तीन लाख पचहत्तर हजार रुपये, एक-एक तमंचा बरामद हुआ है।

सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि जानकीपुरम निवासी रिपन कंसल ने एक तहरीर दी थी। इसमें उन्होंने बताया कि उनके मुनीम भोला सिंह और चालक कमलेश तगादा का पैसा करीब 34.50 लाख रुपये लेकर वापस आ रहे थे तो बदमाशों ने उन्हें बंधक बनाकर उनसे लूटपाट कर ली।

पुलिस ने गहनता से जांच की और साक्ष्यों के आधार पर चालक कमलेश से पूछताछ की तो उसने सारे गुनाह कुबुल कर लिया। पुलिस ने इस लूटकांड का खुलासा करते हुए सरगना कमलेश को जेल भेज दिया, जबकि उसके साथी संदीप और अशोक की तलाश की जा रही थी। पुलिस ने आज इन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Exit mobile version