Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना संकट काल में रेलवे ने तबादलों पर 31 मार्च तक बढ़ा दी रोक

Lucknow Agra Special Train

Lucknow Agra Special Train

प्रयागराज| कोरोना संकट काल में रेलवे ने तबादलों पर 31 मार्च तक रोक बढ़ा दी है। रेलवे के दो बड़े कर्मचारी संगठन ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन (एआईआरएफ) और नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमैन (एनएफआईआर) ने कर्मचारियों का तबादला रोकने की मांग की थी।

सीआरपीएफ में नौकरी के लिए नहीं देनी होगी कोई लिखित परीक्षा

रेलवे बोर्ड ने बीते शुक्रवार को जारी आदेश में चालू वित्तीय वर्ष में तबादला रोकने का आदेश जारी कर दिया। इससे पहले कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने 31 जुलाई तक तबादले रोकने का आदेश जारी किया था। यह आदेश जारी होने से खासकर ग्रुप सी के कर्मचारी राहत महसूस कर रहे हैं।

जान जोखिम में डालकर देने पहुंचे बीएड प्रवेश परीक्षा

संकट के दौर में तबादला रोकने के लिए कर्मचारी संगठन मांग कर रहे थे। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे इंप्लाइज संघ (एनसीआरईएस) के सहायक मंडल मंत्री आलोक सहगल ने बताया कि कोरोना संकट क समय नए स्थान पर काम करना मुश्किल है। आलोक के अनुसार आपसी सहमति से ट्रांसफर हो सकते हैं। कोई स्वेच्छा से तबादला चाहता है या बहुत जरूरी होने पर अधिकारी का तबादला हो सकता है। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने कहा कि फिलहाल उनको इस आदेश की जानकारी नहीं है।

Exit mobile version