Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना काल में अरहर दाल के भाव में आया 25 रुपये का उछाल

arahar daal

अरहर दाल

नई दिल्ली| कोरोना काल में किचन का बजट बिगड़ता ही जा रहा है। पहले से ही सब्जियों के तेवर तीखे हैं तो वहीं अब दालें महंगी होती जा रही हैं। अरहर/तूर दाल की कीमतें 100 के पार पहुंच गई हैं। वहीं अच्छी किस्म की अरहल दाल 125 रुपये किलो बिक रही है। 15 अक्टूबर के मुकाबले आज रीवा में अरहर दाल 80 से 125 रुपये किलो पहुंच गया है।

एक दिन में 25 रुपये किलो की वृद्धि हुई है। वहीं चंडीगढ़ में 17 रुपये किलो बढ़कर आज 100 रुपये बिक रहा है। उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक हालांकि अधिकांश शहरों में तूर दाल के रेट में कोई परिवर्न नहीं हुआ है। वहीं इस दौरान चना दाल में 2 से 10 रुपये,  उड़द दाल में 2 से 19 रुपये और मसूर दाल में एक से 20 रुपये की उछाल देखी जा रही है।

फ़ेस्टिव सीज़न में बड़ी खुशखबरी: 10 हजार से कम में मिल रहे दिल जीतने वाले स्मार्टफोन्स

दाल की किमतों को काबू में रखने के लिए सरकार ने तूर दाल को विदेशों से खरीदने की मंजूरी भी दे दी है बावजूद इसके एक ही दिन में दाल की कीमतें 20 फीसदी तक बढ़ गईं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकारकी ओर से मिली आयात की मंजूरी के बाद म्यांमार में इसकी कीमतों में तेज उछाल आया है।सिर्फ एक दिन में वहां इसकी कीमत 20 फीसदी से ज्यादा उछल गई है।

Exit mobile version