Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देश में साढ़े 60 लाख से अधिक कोरोनामुक्त, संक्रमितों का आंकड़ा 70.53 लाख हुआ

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 89,154 लोग स्वस्थ हुये हैं जिसके साथ ही देश में इस महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर साढ़े 60 लाख के पार पहुंच गयी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी किए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 89,154 लोग स्वस्थ हुए हैं और इन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है। इसके बाद देश में इस प्राणघातक कोरोना वायरस से निजात पाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 60,77,976 हो गयी है। इस अवधि में 74,383 और लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद देश में संक्रमितों का आंकड़ा 70,53,807 हो गया है। देश में पिछले रविवार से सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।

घर में घुसकर युवती से रेप, पीड़िता ने खुद को लगाई आग, हालत गंभीर

पिछले 24 घंटों में 918 मरीजों की मौत होने के बाद देश में इस महामारी से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 1,08,334 हो गया है। वर्तमान में देश में कोरोना के सक्रिय मामले 8,67,496 हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों का प्रतिशत 12.85, रोगमुक्त होने वालों का प्रतिशत 85.81 है और मृत्यु दर 1.54 प्रतिशत है।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 15,332 से कम होकर 2,21,615 हो गये हैं और इस दौरान 308 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 40,040 हो गयी है। इस दौरान 26,440 लोग संक्रमणमुक्त भी हुये हैं जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 12,55,779 हो गयी है।

Exit mobile version