Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जिले में सौ साल के 125 तो 90 से अधिक आयु के हैं 2546 मतदाता

Nikay Chunav

voter list

पौड़ी। मंडल मुख्यालय पौड़ी की छह विधानसभा सीटों पर इस बार सौ साल से अधिक आयु के 125 मतदाता अपना वोट देंगे। जिले में ऐसे 125 वयोवृद्ध मतदाता हैं।

जबकि 90 से 99 आयु के करीब 2546 मतदाता हैं। ये सभी मतदाता अपने घरों से ही बैलेट के रूप में अपनी पसंदीदा पार्टी को वोट देंगे।

जिला निर्वाचन विभाग की सूचनानुसार जिले में 100 साल से अधिक आयु के 125 बुजुर्ग मतदाता हैं। यमकेश्वर और कोटद्वार विधानसभा में 26, पौड़ी में 21, श्रीनगर में 17, चौबट्टाखाल में 14, लैंसडाउन में 21और कोटद्वार विधानसभा में 26 मतदाता 100 साल से अधिक आयु के है।

उप्र में चल रही भाजपा की बयार, सपा रहे घर वापसी को तैयार : केशव मौर्य

इसके साथ ही जिले में 90 से 99 साल के 2546 मतदाता शामिल हैं। यमकेश्वर विधानसभा में 90 से 99 साल के 513, पौड़ी में 517, श्रीनगर में 330, चौबट्टाखाल में 487, लैंसडाउन में 336 और कोटद्वार में 363 मतदाता 90 से 99 साल की आयु के हैं।

Exit mobile version