Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जिस जिले में 500 के पार पहुंचे एक्टिव केस, वहां होगा कंप्लीट लॉकडाउन

unlock

unlock

यूपी की योगी सरकार ने प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को लेकर अहम फैसला लिया। अब किसी भी जिले में कोविड केस अगर 500 के पार गए तो वहां कोरोना कर्फ्यू लगेगा।

यूपी के अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया कि यदि किसी जिले में एक्टिव कोरोना केसों की संख्या 500 से अधिक होती है तो वहां कोरोना कर्फ्यू में दी जा रही छूट तत्काल समाप्त कर दी जाएगी।

यूपी के अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में 2,10,97,238 लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ लगाई जा चुकी है। इनमें से 39,86,564 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ दी गई। अब तक कुल मिलाकर 2,50,83,802 डोज़ लगाई जा चुकी है। 1 जुलाई से हम रोज़ 10 लाख डोज़ लगाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि यूपी में 5 करोड़ 50 लाख से ज़्यादा कोरोना टेस्ट हुए, जो कि देश में सबसे ज़्यादा है।

गौरतलब है कि बीते दिन ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमें यह ध्यान रखना होगा कि कोरोना कमजोर जरूर हुआ है, खत्म नहीं। इसके खिलाफ लड़ाई में सावधानी व जागरुकता सबसे बड़ा हथियार है।

Exit mobile version