नई दिल्ली| सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच के दौरान ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने पिछले दिनों रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था। इस मामले में अब सामने आया है कि रिया चक्रवर्ती ने कुछ बॉलीवुड सेलेब्स के नाम लिए हैं। एनसीबी अधिकारी ने बताया कि रिया ने एक्ट्रेस सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और डिजाइनर सिमोन खंबाटा के नाम लिए हैं।
अंकिता लोखंडे के ‘ॐ’ लिखे पयजामे पर फैन्स बोले- भगवान का अपमान मत कीजिए
ड्रग केस में सारा और रकुल का नाम आने के बाद शेखर सुमन ने ट्वीट कर अपना रिएक्शन दिया है। शेखर ने ट्वीट किया, ‘रिया ने सारा और रकुल का नाम लिया, सारा कुल ही बदनाम हो गया।’
बता दें कि एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि जांच एजेंसी ने अभी तक इन सभी लोगों को समन नहीं भेजा है। एजेंसी ने शनिवार को मुंबई और गोवा के कई जगहों पर छापेमारी की थी और छह लोगों को गिरफ्तार किया था।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटाइन
एनसीबी के अधिकारियों ने बताया कि आनंद ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा है। अधिकारियों ने ड्वेन एंथोनी फर्नांडीस और दादर के दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया और पवई में छापेमारी के बाद अंकुश अरेंजा को गिरफ्तार किया गया। एनसीबी के अनुसार, अरेंजा आनंद से कॉन्ट्रांबैड लेता था और गिरफ्तार आरोपी अनुज केशवानी को सप्लाई करता था। एजेंसी ने इसी मामले में गोवा से क्रिस कोस्टा को भी गिरफ्तार किया था।