Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ई-रिक्शा में  निकली सरिये से कटा छात्र का गला, मौत

मुरादाबाद। मंगलवार शाम को नागफनी थाने के पास ई-रिक्शा (e-rickshaw) में निकली धारदार सरिया की चपेट में आकर नवीं के छात्र की गर्दन (throat)  कट गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस हादसे के बाद भाग रहे ई-रिक्शा चालक को क्षेत्रीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया। छात्र सहरी का सामान लेने के लिए बाजार जा रहा था। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

ई-रिक्शे में निकली धारदार सरिए की चपेट में आकर जान गंवाने वाला मोइन पुत्र नईम (16 वर्ष) नागफनी थाना क्षेत्र के दौलतबाग का रहने वाला था। चाचा इकराम ने बताया कि दोपहर के समय मोइन कक्षा नौ का छात्र था। शाम के समय वह सहरी के लिए सामान लेने के लिए जा रहा था। बड़ा भाई अजीम घर पर ही था।

नागफनी थाने के पास पहुंचा तभी तेज रफ्तार ई-रिक्शे में निकली धारदार सरिए की चपेट में आ गया। इससे उसकी गर्दन कट गई। कुछ देर तड़पने के बाद ही मोइन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हालांकि उसे जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

इंस्पेक्टर नागफनी ने बताया कि करूला निवासी ई-रिक्शा चालक को पकड़ लिया गया है। वहीं मोइन की मौत से मां शाइना परवीन और पिता नईम सहित अन्य संबंधियों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Exit mobile version