Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में तेजी से विजय की तरफ बढ़ रहे, रिकवरी रेट बढ़ा : योगी

cm yogi

cm yogi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर के जिला मुख्यालयों में सरकारी अस्पतालों में 551 पीएसए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना के निर्णय का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया है।

रविवार को आभार जताते हुए योगी ने कहा कि इनकी स्थापना से पूरे देश में ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना के विरुद्ध इस युद्ध में हम तेजी से विजय की तरफ बढ़ रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि विगत 24 घंटों में प्रदेश में 35,614 नए कोविड संक्रमित केस आए हैं, जबकि कल यह संख्या 38,055 थी। आज 25,633 लोग उपचारित होकर डिस्चार्ज हुए हैं, कल यह संख्या 23,231 थी। स्पष्ट है कि संक्रमित दर नीचे आ रहा है और रिकवरी रेट बढ़ रहा है। प्रदेश में अबतक 7.77 लाख से अधिक लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

जिला कारागार में फूटा कोरोना बम, 52 कैदियों सहित 349 लोग हुए संक्रमित

वहीं, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी प्रधानमंत्री मोदी ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के निर्णय का स्वागत करते हुए बताया कि यह संयंत्र जिला मुख्यालयों  के सरकारी अस्पतालों में लगाए जाएंगे।

कोरोना काल में इस सराहनीय फैसले से ऑक्सीजन की समस्या का सम्पूर्ण समाधान तो होगा ही, साथ ही स्वास्थ्य सेवाएं भी बेहतर और मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की किल्लत के संपूर्ण समाधान के लिए प्रधानमंत्री जी की एक बहुत बड़ी पहल है।

Exit mobile version