मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के मैनाठेर क्षेत्र में जीजा के इश्क में दीवानी महिला ने अपने पति की ईट से कुचल कर हत्या (Murder) कर दी और महिला पुलिस थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्षेत्र के गांव बघी का निवासी रवि (32 ) यहां किराए के मकान पर पत्नी क्रांति (28 ) और चार साल की बेटी सिद्धी के साथ रहता था। रवि यहां एक पीतल फैक्ट्री में काम करता था। मृतक के परिजनों का कहना है कि रवि और क्रांति का विवाह चार वर्ष पूर्व हुआ था। कांता ही रवि को जिद्द करके गांव से शहर लेकर आई थी।परिजनों का आरोप है कि अक्सर वह दिल्ली में रह रहे अपने जीजा महिपाल के पास ही रहने की रट लगाए रहती थी।
आरोप है कि दिल्ली निवासी जीजा के साथ उसके अवैध संबंध रहे हैं, जिसका रवि बार-बार विरोध किया करता था।होली से दो दिन पहले ही वह दिल्ली से आई थी और आज 11 बजे पुलिस से जानकारी मिली कि रवि की हत्या हो गई है।
रवि के भाई भूपेंद्र सिंह ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले रवि को पता चला कि उसकी बीवी का जीजा महिपाल के साथ नाजायज रिश्ता है। पिछले छह माह से अपने जीजा के साथ दिल्ली में ही रह रही थी।
भूपेंद्र ने बताया कि क्रांति का जीजा महिपाल मुरादाबाद में ही छजलैट थाना क्षेत्र के गांव राजीपुर का निवासी है।चार साल की मासूम सिद्धी इस कत्ल की एकमात्र चश्मदीद गवाह है।