Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हाइवे पर लग्जरी बस में बदमाशों ने यात्रियों से की लूटपाट, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

robbery in bus

लग्जरी बस में लूटपाट

हमीरपुर जिले के मौदहा से भिवाड़ी राजस्थान जा रही लग्जरी बस को सफारी सवार बदमाशों ने औरैया के साईं मंदिर के आगे ओवरटेक कर रोकने के बाद सवारियों और बस कंडक्टर से लूटपाट की।

बस रोक कर लूटपाट करने की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आननफानन पुलिस की कई टीमें इस मामले की जांच में लग गई हैं।

बस चालक अमित निवासी सोनीपत ने पुलिस को बताया कि शनिवार को वह मौदहा से सवारियां लेकर भिवाड़ी जा रहा था। रात 12 बजे के करीब जैसे ही औरैया पहुंचा दो सफारी कार सवार बदमाश बस को ओवरटेक करने लगे। हाईवे पर साईं मंदिर के पास पहुंचते ही कार सवारों ने बस के आगे सफारी खड़ी कर दी। बस रुकते ही सफारी से उतरकर 6 से 8 लोग बस में चढ़ आये।

धारावी में भीषण हादसा, गैस सिलेंडर फटने से 14 लोग घायल

मारपीट कर असलहों के बल पर परिचालक रजत सिंह के पास से 40 हजार रुपए, व सवारियों से उनके पर्स और मोबाइल लूट ले गए। असलहों से लैस बदमाशों ने गाड़ी में तोड़फोड़ कर इटावा की ओर भाग गए। एक सवारी का फोन लेकर परिचालक ने पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है। सवारियों को रात में ही दूसरी बसों से आगे भेज दिया। बस में लगभग 40 लोग सवार थे। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी सुधीर भारद्वाज ने बताया कि कार सवार हथियार बंद थे। गिरफ्तारी के लिए रात से पुलिस टीमें दबिश दे रही है।

Exit mobile version