Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नए साल में यूपी में 50 हजार पदों पर होंगी बंपर भर्तियां, तुरंत मिलेंगे नियुक्ति पत्र

50 thousands jobs in up

50 thousands jobs in up

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) वर्ष 2021 में 50 हजार से अधिक पदों पर भर्तियों के लिए कवायद शुरू कर दी गई है। आयोग के पास 40 हजार के करीब खाली पदों पर भर्ती संबंधी प्रस्ताव आ चुके हैं।

कुछ और विभागों से 10 हजार से अधिक संशोधित प्रस्ताव मंगवाए गए हैं। आयोग नए साल में सबसे पहले प्रारंभिक अर्हता परीक्षा कराएगा और इसके बाद भर्तियों के संबंध में विज्ञापन निकाल कर आवेदन लेगा। प्रारंभिक परीक्षा अप्रैल 2021 में कराने की तैयारी की जा रही है जबकि मुख्य परीक्षा मई तक कराकर सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे।

पदों का विवरण –

लेखपाल                   7882

बेसिक शिक्षा               1055

माध्यमिक शिक्षा            500

विभिन्न विभागों में लिपिक   7000

लेखा परीक्षक              1303

ग्राम्य विकास             1658

परिवार कल्याण           9222

बाल विकास पुष्टाहार       3448

नगर निकाय             383

RRB NTPC: रेलवे ने जारी किया एडमिट कार्ड, rrbkolkata.gov.in से करें डाउनलोड

योग्यता के आधार पर होंगे आवेदन –

जल्द ही इस भर्ती प्रक्रिया को पूरी करने के लिए योग्यता के आधार पर आवेदन होंगे। उदाहरण के लिए इंटरमीडिएट, स्नातक, प्रोफेशनल कोर्स या फिर तकनीकी योग्यता वाले पदों के लिए ग्रुपवार आवेदन पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। इसके लिए आयोग में आए हुए भर्ती प्रस्तावों को पद और योग्यता के आधार पर अलग-अलग करने का काम शुरू कर दिया गया है। इससे भर्ती प्रक्रिया आसान हो जाएगी। इससे आवेदन करने वालों को भी सुविधा होगी और वे अपने ग्रुप के आधार पर आवेदन कर सकेंगे।

Exit mobile version