Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तेल के खेल में चौकी इंचार्ज को छोड़कर पूरी पुलिस चौकी निलंबित

Dismissed

Dismissed

देवरिया। गौरी बाजार थाना क्षेत्र के बैतालपुर में तेल डिपो के पास चल रहे तेल के काले कारोबार के बारे में बैतालपुर पुलिस चौकी ने आलाधिकारियों को सूचना नहीं दी।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र ने शनिवार देर शाम बैतालपुर पुलिस चौकी इंचार्ज को छोड़कर चौकी में तैनात मुख्य आरक्षी सहित सभी आरक्षियों को निलंबित कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक ने जिन लोगों को निलंबित किया है उनमें मुख्य आरक्षी रामचन्द्र मौर्य, आरक्षी कॉन्स्टेबल लल्लू तिवारी, प्रेम प्रकाश, विपिन शुक्ला, संतोष कुमार, यशोदानन्द चौहान हैं।

कुछ दिन पहले ही चौकी इंचार्ज की तैनाती हुई है, इस वजह से उनपर कोई कार्रवाई नहीं की गयी। जबकि तेल के अवैध कारोबार में गौरी बाजार थानेदार पर कार्रवाई नहीं होने से सवाल उठने लगे हैं।

लोगों में चर्चा है कि थानेदार के इशारे पर ही तेल का काला कारोबार फल फूल रहा था। इस मामले में पूरी जांच होनी चाहिये।

Exit mobile version