गोण्डा। पुलिस ने शुक्रवार को पेट्रोल पंप पर हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक लाख 95 हजार रुपये नगद, तीन तमंचा एक जिंदा कारतूस व दो मोटर साइकिल बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि मनकापुर कोतवाली के कस्बा जिगना बाजार स्थित एक पेट्रोल पंप से बीते 14 जनवरी को पेट्रोल पंप का लॉकर तोड़कर उसमें रखे दो लाख रुपये चोरी कर लिए थे। मैनेजर उमेश किशोर सिंह ने तहरीर देकर एक मुकदमा पंजीकृत कराया। जिसमें कहा गया था कि उनके ही दो सेल्समैन राहुल मिश्रा व विपिन यादव ने दो लाख रुपये चोरी किया है।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए चार टीमों को लगाया गया था। इन दोनों ने कड़ाई से पूछताछ के दौरान बताया कि पंप पर पूर्व में तैनात सेल्समैन पिंटू उर्फ विश्वनाथ ने अपने दो साथियों सुशील सिंह व सूरत सिंह के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस ने इन तीनों अभियुक्तों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने का दावा किया है। पकड़े गए अभियुक्तों में पिंटू उर्फ विश्वनाथ सिंह परसपुर थाना के गांव पूरे अजब तथा सूरज सिंह इसी थाना क्षेत्र के गांव बलमत्थर व सुशील सिंह गुड़सड़ी बाजार करनैलगंज के निवासी हैं।
इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके ऊपर गैंगस्टर एक्ट की भी कार्यवाही की जा रही है। खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।