Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दूसरे चरण में इन जिलों के 39 बूथों पर 29 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान

panchayat election

panchayat election

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, 2021 के दूसरे चरण में 20 जनपदों में 19 अप्रैल को हुए मतदान में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं प्रेक्षकों की संस्तुति के आधार पर 39 बूथों पर पुनर्मतदान कराने के निर्देश दिए गए हैं। इन 39 बूथों पर 29 अप्रैल 2021 को चुनाव कराए जाएंगे। संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं तैनात प्रेक्षकों की संस्तुतियों पर यह आदेश राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने दिए हैं।

दूसरे चरण में जिन 39 बूथों पर पुनर्मतदान कराने के निर्देश दिए गए हैं, उनमें प्रतापगढ़ में 21, आजमगढ़ एवं वाराणसी में 5-5, जनपद अमरोहा, एटा एवं लखीमपुर खीरी में 2-2 और चित्रकूट एवं सुल्तानपुर में 1-1 बूथ शामिल हैं।

कोरोना टीकाकरण में सरकार की रणनीति विफल : राहुल-प्रियंका

इससे पहले प्रथम चरण में 18 जनपदों में वोट डाले गए थे। इनमें से 9 जनपदों के 20 पोलिंग बूथों पर पुनर्मतदान के आदेश हुए थे। यहां बुधवार (21 अप्रैल) को फिर से वोट डाले जा रहे हैं। इनमें प्रयागराज के सोरांव विकास खंड के एक मतदान केन्द्र, जनपद आगरा के विकास खंड फतेहाबाद के रिहावनी ग्राम पंचायत एवं विकास खंड जगनेर के चन्दसौरा के अन्तर्गत मतदान केन्द्र में और जनपद जौनपुर के विकास खंड जलालपुर के पुरेव ग्राम पंचायत में दो पोलिंग बूथों पर पुर्नमतदान कराने के निर्देश दिये गए थे।

इसी प्रकार जनपद रामपुर के शाहाबाद विकास खंड के दो एवं स्वार विकास खंड के एक, जनपद हरदोई के विकास खंड हरपालपुर के मोल्हनपुर ग्राम पंचायत के एक पोलिंग बूथ पर, जनपद कानपुर नगर के विधनू विकास खंड में एक पोलिंग बूथ पर पुर्नमतदान कराने की अनुमति दी गयी है।

देश में कोरोना के 2 लाख से अधिक नए मामले, रिकवरी रेट हुआ 85.01 प्रतिशत

इसके अलावा जनपद रायबरेली के विकास खण्ड राही के एक पोलिंग बूथ, विकास खण्ड महराजगंज के दो पोलिंग बूथ, विकास खण्ड के हरचन्दपुर के एक पोलिंग बूथ तथा जनपद झांसी के विकास खण्ड मोठ के दो पोलिंग बूथों सहित जनपद अयोध्या के विकास खण्ड मिल्कीपुर एवं सोहावल के एक पोलिंग बूथ एवं विकास खण्ड बीकापुर के दो पोलिंग बूथों पर पुर्नमतदान कराने के निर्देश दिये हैं।

Exit mobile version