Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के दूसरे चरण में 356 नए बच्चों को खाते में भेजी गई राशि

मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के दूसरे चरण के तहत सोमवार को 356 नए बच्चों की आर्थिक सहायता ऑनलाइन सीधे उनके खाते में भेजी गई है। अब तक मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का लाभ कुल 1417 बच्चों को दिया गया है।

यमुना कॉलोनी स्थित कैंप कार्यालय में 356 नए बच्चों को तीन हजार रुपये की धनराशि दी गई। यह धनराशि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने ऑनलाइन बटन दबाकर भेजी। इस दौरान मंत्री ने कहा कि दो अगस्त 2021 को मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का शुभारंभ किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में प्रथम चरण में 1062 बच्चों को प्रथम किस्त के रूप में तीन हजार रुपये की धनराशि हस्तांतरित की गई थी।

इस योजना के तहत महामारी और अन्य बीमारी से ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता व संरक्षक की मृत्यु हो चुकी हो। उनकी देखभाल पुनर्वास चल-अचल संपत्ति एवं उत्तराधिकारी तथा विधिक अधिकारों का संरक्षण किया जाना है।

CM पुष्कर बोले- युवाओं को रोजगार मांगने वाला नहीं, रोजगार देने वाला बनाएंगे

कैबिनेट मंत्री रेखा ने कहा कि मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत आने वाले उन्हें अपनी बुआ माने। उन बच्चों का ध्यान यह बुआ रखेगी और उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। ऐसे बच्चों को किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर यह बुआ उन बच्चों की ढाल बनकर काम करेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इन बच्चों का मामा भी बताया।

द्वितीय चरण में बागेश्वर जिला के 21, नैनीताल के 76, देहरादून के 186, टिहरी गढ़वाल के 4, पिथौरागढ़ के 8, अल्मोड़ा के 21 और हरिद्वार के 40 बच्चों के खाते में धनराशि भेजी गई है। इस मौके पर विभागीय सचिव हरीश चंद्र सेमवाल, सीपीओ मोहित चौधरी, डायरेक्टर आईसीडीएस एसके सिंह आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version