Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना की दूसरी लहर में यूपी में चार गुना तेज़ी से बढ़ रहा संक्रमण

covid 19

covid 19

देश में एक बार फिर कोरोना की लहर आई है। जिसके बाद से यूपी में भी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पिछली बार से चार गुना से ज्यादा तेजी से आई है। इस बार मात्र एक माह में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 100 से चार हजार के ऊपर हो गई है। जबकि 2020 में 100 से 4000 तक पहुंचने में 100 दिन से अधिक का समय लगा था। प्रदेश में सोमवार को भी 3999 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जबकि 13 मरीजों की मौत हुई है। वर्तमान में प्रदेश में 28820 एक्टिव मरीज बचे हैं।

 

अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में से अब तक 602319 मरीज कोरोना मुक्त हो चुके हैं। जबकि कुल 8894 मरीजों की मौत हो चुकी है। रविवार को कुल 161270 नमूनों की जांच की गई। इसमें 84 हजार से ज्यादा नमूने आरटीपीसीआर से जांच किए गए। प्रदेश में केजीएमयू लखनऊ ने 14 लाख आरटीपीसीआर जांच का रिकार्ड बनाया है। उन्होंने बताया कि कुल 22820 एक्टिव मरीजों में से 12338 इस समय होम आइसोलेशन में हैं। 512 निजी चिकित्सालयों में इलाज करा रहे हैं। अन्य मरीज सरकारी कोविड अस्पतालों में भर्ती हैं। लखनऊ में 05, प्रयागराज, वाराणसी में 02-02, कानपुर नगर, गौतमबुद्ध नगर, प्रतापगढ़, गोंडा में 01-01 मरीज की मौत हुई है।

यूपी में संक्रमण मामले  

लखनऊ में 1133, प्रयागराज में 479, वाराणसी में 337, कानपुर नगर 208, गोरखपुर में 102, गौतमबुद्ध नगर में 97, आगरा 89, मेरठ 74, बरेली 62, मथुरा में 60, आजमगढ़ 59, गाजीपुर, चंदौली 58-58, मुजफ्फर नगर 54, झांसी, ललितपुर 51, गाजियाबाद में 46, बलिया में 41

 

दूसरी लहर में ऐसे बढ़ रहे मरीज

तिथि       मरीज

04 मार्च – 119

21 मार्च – 496

26 मार्च – 1032

28 मार्च – 1446

01 अप्रैल – 2600

03 अप्रैल – 3290

04 अप्रैल – 4164

 

 

Exit mobile version