Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बेंगलुरु टेक समिट के वीडियो कॉन्फ्रेंस मे PM मोदी बोले, ‘टेक ने हमारी जिंदगी बदल दी’

pm modi

राष्ट्रीय डेस्क.   गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘बंगलूरू प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन-2020’ (बीटीएस 2020) का उद्घाटन किया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने मानव जीवन में टेक्नोलोजी की महत्ता को उजागर किया. प्रधानमंत्री मोदी बोले, ‘टेक ने हमारी जिंदगी बदल दी है. प्रौद्योगिकी के माध्यम से, हमने मानवीय गरिमा को बढ़ाया है. एक क्लिक में लाखों किसानों को मौद्रिक समर्थन मिला. लॉकडाउन जब चरम पर था तब यह तकनीक थी जिसने यह सुनिश्चित किया कि भारत के गरीबों को उचित और तेजी से सहायता मिले.’

केंद्र सरकार ने विवाद से विश्वास योजना के तहत जुटाया 72,480 करोड़ रुपये का टैक्स

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, सूचना के युग में भारत आगे निकलने के लिए विशिष्ट स्थान पर है. हमारे पास सबसे अच्छे दिमाग के साथ-साथ सबसे बड़ा बाजार भी है. हमारे लोकल टेक समाधानों में वैश्विक स्तर पर जाने की क्षमता है. यह टेक-सॉल्यूशन का समय है जिसे भारत में डिज़ाइन किया गया है लेकिन दुनिया के लिए तैनात हैं.

बेंगलुरु टेक समिट, 2020 में पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने डिजिटल और तकनीकी समाधान के लिए सफलतापूर्वक एक मार्केट बनाया है. इसने प्रौद्योगिकी को सभी योजनाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बना दिया है. टेक्नॉलिजी की वजह से ही हमारी स्कीम्स ने इतनी तेजी से लोगों की जिंदगी बदली है.

तीन दिनों के इस सम्मेलन का आयोजन कर्नाटक सरकार ने कर्नाटक नवाचार एवं प्रौद्योगिकी सोसाइटी (केआईटीएस), कर्नाटक सरकार के इन्‍फॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी संबंधी विजन ग्रुप, बायोटेक्‍नोलॉजी एंड स्‍टार्टअप, सॉफ्टवेयर टेक्‍नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) और एम.एम. एक्टिव साइंस टेक कम्‍युनिकेशन्‍स के सहयोग से किया है.

युवा निभा सकते हैं अहम रोल: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने युवाओं की तारीफ करते हुए कहा कि, मजबूत साइबर सुरक्षा समाधान विकसित करने में युवा प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं; युवाओं की क्षमता और उनके लिए अवसर अनंत हैं. उन्होंने आगे कहा कि, डिजिटल इंडिया जीवन का एक तरीका बन गया है और BHIM UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) इसका एक उदाहरण है.

BTS2020 कार्यक्रम 19 से 21 नवंबर तक होने वाला है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि ‘बेंगलुरु टेक समिट’ में ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्‍कॉट मॉरिसन, स्विस कॉन्‍फेडरेशन के उपाध्‍यक्ष गाई पार‍मेलिन और कई दूसरी गणमान्‍य हस्तियां भाग लेंगी. इनके अलावा, इस कार्यक्रम में भारत और पूरे विश्‍व के टॉप थिंकर, इंडस्ट्री फ्रंटलाइन लीडर, टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स, रिसर्चर, इनोवेटर, निवेशक, पॉलिसी मेकर और एजुकेशन सेक्टर की महत्‍वपूर्ण हस्तियां भी शामिल होंगी.

Exit mobile version